Advertisement

शाहरुख की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर हुआ रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म 25 जनवरी काे रिलीज होगी.

फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

किंग खान के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इससे पहले शाहरुख ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था.

इस ट्रेलर को देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जा रहा है. यह पहला मौका है जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया जा रहा है. 'रईस' के लीड स्टार शाहरुख खान ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दर्शकों के साथ रूबरू हो रहे हैं. बाकायदा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह 9 शहरों में जिसमें दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद शामिल हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर :

शाहरुख अपने फैन्स के सवालों के जवाब बहुत खूबसूरती से दे रहे हैं.


 

दरअसल, शाहरुख ने ट्विटर के जरिए फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज रईस का नया पोस्टर देखो..कल ट्रेलर देखने को मिलेगा.'

साल 2017 में जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है. 'रईस' का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement